
महोबा पुलिस की अपील
महोबा कृपया आप सभी सम्मानित जनपदवासियों को सूचित किया जाता है कि धोखाधड़ी एवं जालसाजी किये जाने वाला एक गैंग सक्रिय है।
ऐसे जालसाज UP-Cop App से एफ.आई.आर. की प्रति डाउनलोड कर लेते हैं, जिसके माध्यम से वह शिकायतकर्ता/पीड़ित का मोबाइल नम्बर प्राप्त कर उनसे सम्पर्क करते हैं जिसमें उनके द्वारा स्वयं को पुलिस विभाग से होना बताया जाता है एवं सम्बन्धित मुकदमें में शीघ्र कार्यवाही किये जाने की बात कहकर रुपयों की अनुचित मांग कर अपने खाते में रुपयों के ट्रांसफर किये जाने की बात कही जाती है। इस प्रकार की कई घटनाएं प्रदेश के विभिन्न जनपदों में घटित होना पायी गयीं हैं।
अतः इस सन्दर्भ में जनपद महोबा पुलिस आप सभी सम्मानित जनपदवासियों से अपील करती है कि यदि कोई भी व्यक्ति पुलिस के नाम पर पैसों की मांग करता है तो यह पूर्णतः अवैधानिक है तथा ऐसे प्रकरण के सम्बन्ध में आप तत्काल अपने नजदीकी पुलिस थाने/पुलिस कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराएं, सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।