*महोबकंठ (महोबा) –मुस्लिम युवक द्वारा दिव्यांग दलित के साथ अभ्रदता, विरोध करने पर पिटाई घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद थाना पुलिस द्वारा नहीं हुयी कोई कार्यवाही*
महोबा के थाना महोबकंठ के अतंर्गत ग्राम दुलारा में एक दलित दिव्यांग व्यक्ति के साथ अभद्र व्यवहार के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. जहा एक ओर सूबे की सरकार दिव्यांग एवं दलितों को को जागरूक कर योजनाओं को लाभ देने को दिन प्रतिदिन प्रयास कर रहीं है तो वहीं दूसरी तरफ जनपद महोबा के थाना महोबकंठ के दुलारा गाव में एक दलित दिव्यांग के साथ मुस्लिम समुदाय के युवक द्वारा मारपीट कर शोषण किया रहा है. वहीं थाना पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना करना, पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहे हैं थाना महोबकंठ के ग्राम दुलारा निवासी हीरालाल कोरी द्वारा दिए थाने में दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि दिनाँक 07 जुलाई 2024 को वह गाव के अंबेडकर चौराहे पर बैठा था तभी गांव का मुन्ना मुसलमान शराब के नशे में मेरे पास आया व गाली गलौज करने लगा, जातिसूचक शव्दों का प्रयोग किया, अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौज का विरोध करने पर मेरे साथ बुरी तरीके से मारपीट की. सीने में लात व पैर में लाठी मारी गई जिससे गंभीर चोट आयी हैं जिसकी शिकायत थाना महोबकंठ में की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई थाना पुलिस उल्टा दलित दिव्यांग युवक हीरा लाल को ही दांट पीट कर मामला दफा दफा करने का दबाव बना रही है पीड़ित दिव्यांग दलित व्यक्ति ने दबंग मुस्लिम व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है